पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के हिरामनपुर के समीप बीती रात मुर्गा खरीदने पहुंचे पिकअप ड्राइवर को असलहे से आतंकित कर बदमाशों ने 65 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया।
रेवड़ी तालाब थाना भेलूपुर निवासी व मीट विक्रेता मेहनाज अहमद के मोबाइल पर हिरामनपुर निवासी एक युवक ने मुर्गा खरीदने का सौदा किया। तय सौदे के मुताबिक सरैया थाना जैतपुर निवासी ड्राइवर सुफियान व खलासी मो. हुसैन को 65 हजार रुपये लेकर मोबाइल नंबर देते हुए भेज दिया। ड्राइवर हिरामनपुर मोड़ पर पहुंचा, उसके बाद दो बाइक से पांच बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर 65 हजार रुपये और ड्राइवर व खलासी का मोबाइल छीन लिया। देर रात घटना की सूचना मालिक और पुलिस को दी गई। 13 जून को भी इसी स्थान नई सड़क निवासी मुर्गा व्यापारी से इसी तरह एक लाख रुपये लूट लिया गया था।