वर्तमान समय में 1.मलदहिया, 2.साजन, 3.सिगरा, 4.आकाशवाणी, 5.मण्डुवाडीह, 6.लहरतारा, 7.बी0एच0यू0 एवं 8.रवीन्द्रपुरी चैराहा/तिराहा पर आटोमैटिक कैमरे से यातायात नियमों के क्रियान्वयन से सम्बन्धित कार्यवाही प्रारम्भ।
समस्त प्रकार के वाहन चालक चैराहों पर लगे आटो मैटिक कैमरे की नजर में।
वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर उनका आटो मैटिक कैमरे से हो जायेगा ई-चालान।
आम जनमानस से अपेक्षा की जाती है कि वह वाहन चलाते समय बरतें सावधानियाॅं।
वाहन चालक 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा यातायात नियमों का एवं चैराहों पर बने जेब्रा लाइन का करें पालन।
*(श्रवण कुमार सिंह)*
पुलिस अधीक्षक यातायात,
वाराणसी।