केराकत में जमीनी विवाद मे महिलाओं  सहित दर्जनभर घायल

 


 


 जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के चकरारेत (नरहन) में   जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में महिला समेत दर्जनों लोग घायल हो गये।
बताते है कि केराकत  के चक्र आरेख ग्राम में बृजेश विश्वकर्मा व अजीत सिंह का मकान अगल बगल स्थित है खाली पड़ी जमीन पर अपना अपना मालिकाना हक जमाते हुए दोनों दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। जिसमें झंडू के साथ ही पत्थर भी चलें दोनों पक्षों में से महिलाओं समेत 11 लोग घायल हुए घायलों में प्रथम पक्ष से 6 लोग बृजेश विश्वकर्मा 35 पुत्र स्व पंचम विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा40 पुत्र स्व पंचम विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा 42, राजू विश्वकर्मा 38, संगीता देवी 35 पत्नी विनय विश्वकर्मा, पट्टीदार प्रेमचन्द विश्वकर्मा42 स्व केदार नाथ।दूसरे पक्ष से अजीत सिंग 56 पुत्र बेचू सिंह, अजय सिंह48 पुत्र बेचू सिंह, सुभम 17 पुत्र अजीत, रीता सिंह 45 पत्नी अजय, प्रदीप 38 पुत्र स्व बेचू सिंह। जहां प्रथम पक्ष के 6 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला के लिए रेफर किए गए, वहीं द्वितीय पक्ष से अजीत सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला रेफर किया गया।
दोनों पक्षों से एक दूसरे के ऊपर तहरीर थाने पर दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


*केराकत : विवाद में चाकू से नाक काटा*


जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार में पान खाने को लेकर क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी गुलाब को दबंग ने नाक व हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
दरअसल गुलाब देवकली बाजार में एक पान की दुकान पर पान खाने गया वहां पर पहले से देवकली बाजार निवासी त्रिलोकी पंडित मौजूद था। दोनों में पान पहले खाने की जिद पर कहासुनी हो गई। जिससे त्रिलोकी ने तैश में आकर चाकू लेकर गुलाब का नाक काट दिया और उसके हाथ पर भी वार किया। जिससे गुलाब घायल हो गया। घायल अवस्था में ही वह भागते हुए केराकत कोतवाली में आकर इसकी सूचना दी। जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेज कर पुलिस ने कहा कार्यवाही की जायेगी।