गाजीपुर में स्कूल प्रबंधक को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली


*दिनेश हत्याकांड में जल्द ही मिली थी जमानत*
यूपी के गाजीपुर में एक स्कूल के प्रबंधक को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल प्रबंधक को मऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर शिशु निकेतन भटौना के प्रबंधक अवधेश कुशवाहा (45) बुधवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर खड़े थे।
इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।
सूचना पर पहूंची पुलिस ने घायल को मऊ के जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि अवधेश कुशवाहा कुछ माह पहले दुल्लहपुर में हुई रेहटी मालीपुर के प्रधान पति दिनेश कुशवाहा की हत्या में बतौर आरोपी जेल में थे। अभी हाल ही में वह जमानत पर छूटे थे।