भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना और उनके संन्यास की उठती मांग के बीच पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा कि इस चैंपियन क्रिकेटर पर दबाव डालने के बजाए क्रिकेट में उनके योगदान का सम्मान करते हुए उन्हें खुद फैसला लेने दिया जाए।
यूपी के खेल मंत्री चौहान ने कहा, 'विश्व कप में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन न कर पाने की वजह से धोनी की आलोचना करने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय क्रिकेट में धोनी का बेमिसाल योगदान रहा है। इसे अल्फाज में बयान करना मुश्किल है।
यह सही है कि विश्व कप में धोनी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा, मगर उन पर संन्यास लेने का दबाव डालने के बजाए यह निर्णय उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए।' इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'धोनी ने भारत को क्रिकेट के सभी प्रारूप में चैंपियन बनाया है। उनके ऐतिहासिक योगदान को भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अल्फाज में लिखा जाएगा।
दूसरा धोनी मिलना मुश्किल,उन्हें खुद ही लेने दें सन्यास का फैसला: चेतन चौहान*