बिजली का करेंट लगने से दो की मौत

करंट से दो की मौत


: मीरजापुर। फल की दुकान में उतरा करेंट दो की मौत। थाना कटरा के रोडवेज तिराहे पर स्थित फल की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में करेंट उतरने से दो लोगो की मौत हो गयी। बता दे रोडवेज तिराहे ओर जितेंद्र सोनकर फल की दुकान चलाता था बारिश होने पर दुकान में अचानक करेंट उतर गया जिससे जितेंद्र सोनकर निवासी शुक्लहा व ग्राहक नरायनपुर विजय नारायण पुत्र सुखनन्दन की मौत हो गयी।
विजय नारायण जमालपुर ब्लॉक का निवासी था यहां आवास विकास कॉलोनी में रहता था और ट्यूशन पढाता उसकी पत्नी ग्रहणी थी फल विक्रेता और शिक्षक दोनों मित्र थे और हमेशा साथ बैठते थे


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप