बजट में इलेक्ट्रिक कर एव घर खरीदना हुआ सस्ता

*बजट में रोजमर्रा की जरूरत तेल और साबुन लगाने को महंगा कर दिया गया है* केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किए गए बजट की कुछ खास बातें क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ, तेल और साबुन लगाना महंगा हुआ, साथ ही शैंपू करके बालों की सज्जा करने वाले भी महंगाई की मार में आ गए शैंपू भी महंगा हुआ, बिस्तर और नमकीन भी महंगे की श्रेणी में आ गया। सस्ता होने वाली चीजों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 12 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट टैक्स कर दिया गया है। अपने घर का सपना देखने वालों के लिए बजट खुशखबरी लेकर आया अब घर खरीदना थोड़ा सस्ता हुआ क्योंकि 45 लाख रुपये तक के घर खरीदने पर लोन के ब्याज पर अब तक दो लाख की छूट मिलती थी जिसे बजट में बढ़ाकर साढे 3 लाख कर दिया गया है। इस तरह से महिला वित्त मंत्री ने हर गृहिणियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।