बैंक मैनेजर पर फर्जी ढंग से किसान क्रेडिट कार्ड और रिश्वत लेने का आरोप


*सीएम-डीएम से की शिकायत*
यूपी के जौनपुर जिले में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। एक शख्स ने बैंक मैनेजर पर धोखे से क्रेडिट कार्ड बनाकर घोटाला करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी से पोर्टल के जरिए की है।
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के वजहुद्दीनपुर सरैया गांव के कृष्णा गिरी ने धर्मापुर के यूनियन बैंक मैनेजर पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 10 फीसदी रिश्वत लेकर और धोखे से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने इसकी मुख्यमंत्री पोर्टल और जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत पत्र में कहा है कि वजहुद्दीनपुर सरैया की प्रीती गिरी पत्नी प्रमोद कुमार गिरी और संजय गिरी पुत्र राधेश्याम गिरी ग्राम वजहुद्दीनपुर सरैया के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाया है।