17 जुलाई को हुए  नरसंहार मामले में आरोपियों की हुई पेशी

सोनभद्र बैकिग


 17 जुलाई को हुए  नरसंहार मामले में आरोपियों की हुई पेशी ।


उम्भा नरसंहार का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त की पेशी


विशेष न्यायालय एस सी/एस टी कोर्ट में हुई पेशी।


पुलिस ने माँगा  45 घंटे का रिमांड ।


आरोपी प्रधान पक्ष के वकील ने अपना पक्ष रखते हुये बताया समयसीमा ,गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर रिमांड अब उचित नही


कोर्ट ने रिमांड के मामले पर कल तक फैसला सुरक्षित रखा है



17 जुलाई को जमीन कब्जा करने के लेकर ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग चलाई थी गोली


10 आदिवासियों की हुई थी मौत


घोरावल थाना के उम्भा का मामला