शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कोर्ट में किया सरेंडर

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कोर्ट में किया सरेंडर


शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इससे पहले वसीम रिज़वी के वकीलों ने जिला जज की कोर्ट में जमानत अर्ज़ी दी थी. जिसपर सुनवाई करते हुए एसीजेएम 3 कोर्ट ने वसीम रिज़वी की जमानत अर्ज़ी को खारिज़ कर दिया था. बता दें कि ये मामला 2011 का है जिसमें गुरुवार को वसीम रिज़वी ने सरेंडर कर दिया. हालांकि इस केस में वसीम रिज़वी को अंतरिम जमानत मिली गई. जिला जज सुरेंद्र कुमार यादव ने उन्हें ये अंतरिम जमानत दी.


वसीम के खिलाफ 2011 में हत्या के प्रयास में हुआ था मामला दर्ज. अब मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी.सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ की एक वक्फ संपत्ति पर कब्जा करने और हमला करने के एक मामले में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की गिरफ्तारी पर तीन जून तक रोक लगा दी है....