शनि जयंती 3 जून को, 149 वर्ष बाद बन रहा ऐसा महायोग कि बदल जाएगा भाग्य
अगले माह 3 जून को शनि जयंती है. अमावस्या को शनि जयंती पड़ने से इस बार महायोग बन रहा है. इसके साथ ही 149 वर्ष बाद न्याय के देवता शनि व केतु का मिलन देव गुरु धनु की राशि में हो रहा है. इसके पहले 30 मई 1870 को शनि जयंती पर ये योग बना था. इस योग के प्रभाव से शनि से जुड़ी राशि वालों को खास लाभ होगा. दूसरी ओर मंगल से जुड़ी राशि वालों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. रतलाम के जाने माने ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने यह दावा किया है. जोशी अपरा एकादशी को लोगों को शनि जयंती का महत्व समझा रहे थे....