खुद को सेक्युलर कहने वाले तमाम लोग मौन है, हिन्दुओ से वोट का अधिकार छीन लेने की बात कर रहा TMC का सांसद

ममता बनर्जी का सांसद बोला – अगली बार से हिन्दुओ को वोट नहीं करने देंगे
तृणमूल कांग्रेस का सांसद हिन्दुओ से वोट का अधिकार छीन लेने की कर रहा बात, कहा - अगली बार से हिन्दुओ को वोट नहीं करने देंगे



खुद को सेक्युलर कहने वाले तमाम लोग मौन है, हिन्दुओ से वोट का अधिकार छीन लेने की बात एक सांसद कर रहा है, पर पूरी सेक्युलर जमात खामोश है


पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का राज्यसभा सांसद खुलकर बोल रहा है की अगली बार से हिन्दुओ को वोट करने नहीं देंगे


तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुभाशीष चक्रबर्ती ने कहा है की – अगली बार से हिन्दुओ को वोट नहीं करने देंगे, एक तरफ ममता बनर्जी जय श्री राम सुनते ही मारने दौड़ रही है वहीँ दूसरी ओर बंगाल में हिन्दुओ से वोटिंग का अधिकार छीन लेने की बाते कही जा रही है




बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सुभाशीष चक्रबर्ती तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहा था, इस जिले में 4 लोकसभा सीट है और सभी को तृणमूल कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक की वजह से जीता है, इस जिले में मुस्लिम जनसँख्या 40% से ज्यादा है


इस जिले में लोकसभा सीटें जीतने पर सुभाशीष चक्रबर्ती स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रहा था, इन कार्यकर्ताओं में अब्रुल इस्लाम, केशर अहमद, नन्नू हुसैन, ओहीदुल इस्लाम, मोदसिर हुसैन शामिल थे


कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान किस बूथ पर बीजेपी को कितना वोट मिला उसकी चर्चा चल रही थी, पाया गया की एक गाँव के 3 बूथ पर बीजेपी को तृणमूल कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले


इसपर बोलते हुए तृणमूल सांसद ने कहा की – मोदी और उसके समर्थको को चेतावनी देता हूँ की अगली बार से हिन्दुओ को वोट नहीं करने देंगे