जौनपुर : झाड़ी में मिला किशोर का शव, हत्या का आरोप
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव में घने जंगल के निकट झाड़ी में किशोर का शव मिलने पर सनसनी फैल गई।
बताते हैं कि बुधवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति जंगल में बांस काटने के लिए गया था कि उसकी निगाह झाड़ी की ओर गई तो वह अवाक रह गया, झाड़ी के पास जाकर देखा तो मृत हालत में किशोर का शव पड़ा हुआ था।
शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। रोते बिलखते परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो देखा 14 वर्षीय विशाल मृत अवस्था में पड़ा था, पुत्र का शव देखते हीं पिता राजेश दूबे बिलख पड़े, परिजनों में कोहराम मच गया।
कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष शशी चन्द्र चौधरी मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और शव के पास जाने से सभी को रोकने के साथ हीं उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और छानबीन करने लगे।
जनपद से डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम प्रभारी मनोज यादव शौर्य को लेकर मामले की जांच करने लगे, साथ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी घनश्याम वर्मा व दूधनाथ सिंह भी जांच पड़ताल में जुट गए। डॉग स्क्वायड जांच के क्रम में शौर्य शव के पास से दौड़ता हुआ मृत किशोर के मकान के सामने बने रिहायशी छप्पर में जाकर रूक गया। इधर परिजन गांव के हीं एक व्यक्ति पर किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी तक शव को पुलिस के कब्जे में न देने की जिद पर अड़ गये।
काफी समझाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर चली गई।