भगोड़ा घोषित नेपाली नागरिक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, लूट की कई वारदातों में कथित रूप से शामिल एक नेपाली नागरिक दीपक बहादुर को शनिवार को गिरफ्तार किया। दीपक को भगोड़ा घोषित किये जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक बहादुर और उसके साथी विशाल को 2015 में पीतमपुरा इलाके में एक अधिकारी से कथित तौर पर 30 लाख रूपये की लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया। बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
इसके बाद बहादुर अदालत की तारीखों पर हाजिर नहीं हुआ। इस पर अदालत ने उसे 28 अगस्त, 2017 को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर शनिवार को मजनू का टीला इलाके में जाल बिछा कर बहादुर को पकड़ लिया गया।