जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के पुरातेजी गाँव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार शाम दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले।
एक पक्ष की तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की सूचना पर पहुँची सौ नम्बर की टीम पर भी दबंगो ने हमला बोल दिया, किसी तरह पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
लेकिन दबंगो ने पुलिस की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है।
उक्त गाँव निवासी जगदीश गौतम एवं आनन्द गौतम के बीच लंबे समय से आबादी एवं ग्राम की जमीन का विवाद था। एक पखवारा पूर्व भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
उक्त मामले में आरोपियों के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। परन्तु गिरफ्तारी नही हो सकी थी।
जगदीश उक्त जमीन पर पतरा रख रहे थे तभी आरोपी आनन्द की तरफ से लोगों ने जमकर ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला बोल दिया।
जिसमें आनन्द गौतम, मंगलेश्वर गौतम, दिलीप, चंद्रशेखर, ओमप्रकाश एवं दुर्गावती घायल हो गए।
इस सूचना पर पहुँची बाइक से सौ नम्बर पुलिस पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया।
पुलिसकर्मी दूसरे के घर में भागकर जान बचाई, परन्तु दबंगो ने बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया। थोड़ी ही देर में सीओ सिटी, सीओ सदर सुशील कुमार, थानाध्यक्ष बदलापुर सहित भारी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान पहुँच गए। हालांकि दबंग आरोपी मौके से फरार हो गए।