- एसपी नेता आजम खान ने कहा कि यूपी में बीजेपी के पक्ष में कोई माहौल नहीं था, नतीजों से हैरान हूं
- आजम ने कहा कि यूपी के 2022 विधानसभा चुनाव में भी एसपी और बीएसपी साथ मिलकर लड़ेंगी
- रामपुर से नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि बांटने वाली राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है
- एसपी नेता ने कहा कि उन्हें हराने के लिए 2 सरकारें खिलाफ थीं, हार जाता तो सरकार की नींव हिल जाती
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के नव निर्वाचित सांसद आज़म खां ने हमारे सहयोगी समचात पत्र सर्चिंग आईज हिंदी दैनिक के संवाददाता नूर मोहम्मद को दिए इंटरव्यू में कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा और उनकी पार्टी जोरदार वापसी करेगी। पेश है इंटरव्यू के मुख्य अंश:
उत्तर प्रदेश में कौन सी चीज गठबंधन के खिलाफ गई?
मुझे समझ में ही नहीं आ रहा है कि कहां गलती हुई। क्या हो गया, कुछ अक्ल ही काम नहीं कर रही है। क्या मतदाताओं ने चुपचाप पाला बदल लिया? ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में कोई माहौल या लहर भी नहीं थी। अगर साफ शब्दों में कहूं तो हम नतीजों से हैरान हैं।
क्या बीएसपी का वोट एसपी को ट्रांसफर नहीं हुआ?
मुझे लगता है कि जब तक दोनों पार्टियां मिलकर विश्लेषण नहीं करती हैं, तब तक साफतौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह कोई कास्ट कॉम्बिनेशन नहीं था, यह वोट कॉम्बिनेशन था। कई सीटें ऐसी हैं, जहां हम महज 15 से 20 हजार वोटों से हारे हैं। हम कुछ ऐसी सीटें भी हारे हैं, जहां हम लगातार जीतते थे।