प्रो ओपी राय बीएचयू के चीफ प्राक्टर नियुक्त
वाराणसी। वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रो0 ओ0पी0 राय को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का मुख्य आरक्षाधिकारी (चीफ प्राक्टर) नियुक्त किया गया है।
प्रो0 राय गत वर्षों के दौरान प्राक्टर एवं डिप्टी चीफ प्राक्टर पद पर कार्यरत रहे हैं। प्रो0 राय सेन्ट्रल युनिवर्सिटी आफ साउथ विहार (गया) में समकुलपति प्रो-वाईस चाँसलर भी रह चुके हैं।