प्रयागराज - दिल्ली-हावड़ा रूट पर दीवारों के बीच दौड़ेंगी ट्रेनें

प्रयागराज - दिल्ली-हावड़ा रूट पर दीवारों के बीच दौड़ेंगी ट्रेनें*
देश के सबसे व्यस्त रेलखंड दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने इस रूट के तमाम रेलखंडों पर दीवारें बनाने का निर्णय लिया है।
एनसीआर के इलाहाबाद मंडल में बीते एक माह के दौरान 227 आवारा पशुओं के ट्रेनों से कटने की घटना के बाद रेलवे ने सिर्फ इलाहाबाद मंडल में ही 330 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को दोनों ओर से दीवार से कवर करने की तैयारी की है।
जल्द ही यह काम शुरू हो जाएगा।
दीवार बनने के बाद वंदे भारत एवं अन्य वीआईपी ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाओं पर भी कमी आ सकती है।