पीएमओ ने खींचा विकसित काशी का खाका.

पीएमओ ने खींचा विकसित काशी का खाका...


_*वाराणसी समाचार*_
_दूसरी बार काशी से सांसद चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के बाद से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) काशी के विकास को लेकर सक्रिय हो गया है। पीएमओ ने स्थानीय प्रशासन से आगामी पांच साल में होने वाले कामों का ब्यौरा मांगा है।_
_*काशी को पूरी तरह* विकसित करने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है। इसमें यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सड़क मार्ग के विकल्प के रूप में जल मार्ग विकसित करने, साफ सफाई, पर्यटन को बढ़ावा देने वाली परियोजनाएं और गंगा प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही शहर से गुजर रही अन्य नदियों की स्वच्छता के लिए परियोजनाएं बनाई जा रही हैं।_