नीति आयोग🏢 के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार👤 को था ये डर

नीति आयोग🏢 के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार👤 को था ये डर


नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि उन्हें डर लग रहा था। अब सवाल ये है कि वो किस बात से डर रहे थे तो अपनी डर की वजह वो खुद बता रहे हैं। राजीव कुमार कहते हैं कि विपक्षी नेता कहा करते थे कि अगर वो सरकार में आएंगे तो नीति आयोग को बंद कर देंगे। यह एक अद्भुत संगठन है जो देश में बुनियादी सुधार लाने के लिए पीएम के सपनों को साकार कर रहा है।


राजीव कुमार विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि दरअसल यह विपक्ष की कमजोरी है। सच तो ये है अपने आपको दिग्गज कहने वाले चिदंबरम जैसे लोग कभी इस सच्चाई को न तो समझ सके और न ही अपने विजन को जमीन पर उतार सके कि किस तरह से नए भारत का निर्माण करना है।


उन्होंने कहा कि आज वो कुछ कहना चाहते हैं। हमें पुराने भारत की तस्वीर को अपने दिल और दिमाग से निकालना होगा। हमें यह सोचना है कि कैसे बेहतरीन नीतियों की मदद से ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा किया जा सकता है।