लखनऊ में दुकानदार की गोली मारकर हत्या,घर जाते वक्त हुई वारदात
लखनऊ में गोमतीनगर के खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग पर परचून की दुकान करने वाले सोनू यादव की बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सोनू दुकान बंद करके खरगापुर स्थित घर जाने की तैयारी कर रहा था तभी उसके सीने पर गोली मार दी गई।
लोहिया अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस बीच लूट के बाद परचून दुकानदार की हत्या की खबर फैल गई। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने लूट की बात से इनकार किया है।
उनका कहना है कि सोनू के पास जो रुपये थे, वह बैग में सुरक्षित हैं। घटनास्थल पहुंची पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है जिसमें सोनू की दुकान में काम करने वाले दो नौकर नजर आ रहे हैं।
फिलहाल दोनों गायब हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि वारदात आपसी रंजिश में अंजाम दी गई है।
लखनऊ में दुकानदार की गोली मारकर हत्या,घर जाते वक्त हुई वारदात