*वाराणसी - काशी जीतने के बाद पीएम मोदी ने बनाया ये रिकॉर्ड*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रिकार्ड मतों से जीत के साथ देश की सांस्कृति राजधानी मानी जाने वाली काशी से दोबारा सांसद चुने गए।
29 चरणों की मतगणना में उन्हें 6,74,664 वोट मिले।
उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4,79,505 वोट के अंतर से पराजित किया है।
गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव 1,95,159 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 1,52,548 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे और 2014 की ही तरह वह इस बार भी जमानत नहीं बचा पाए।
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने नामांकन से पहले शहर में बीएचयू के सिंह द्वार से गोदौलिया तक करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला था।
उसी दिन उन्होंने काशीवासियों पर भरोसा जताते हुए अपने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उनके हवाले कर दी थी।
काशी जीतने के बाद पीएम मोदी ने बनाया ये रिकॉर्ड