जीत✌ के बाद सपा के डॉ शफीक-उर-रहमान👤 बोले, नहीं गाऊंगा वंदे मातरम्✋

जीत✌ के बाद सपा के डॉ शफीक-उर-रहमान👤 बोले, नहीं गाऊंगा वंदे मातरम्✋


यूपी के संभल से लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद डॉ शफीक-उर-रहमान बर्क़ ने 1,74,826 वोटों से जीत हासिल की है। वही बीजेपी के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 4,83,180 वोट मिला है।


जीत के फौरन बाद संभल के पूर्व सांसद डॉक्टर शफीक-उर-रहमान बर्क़ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि मैं 'वंदे मातरम्' को फॉलो नहीं करता हूं। इससे पहले भी पूर्व सांसद ने कहा था कि वह आज भी 'वंदे मातरम्' का पूरा विरोध करते हैं। बर्क़ ने राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम्' का खुलकर हमेशा विरोध किया हैं। साथ ही एक बार फिर ये साफ कहा कि राष्ट्रगीत गैर इस्लामिक है और मैं उसका विरोध करता रहूंगा।