2021तक राज्यसभा में एनडीए🤝 को मिलेगा पूर्ण बहुमत!✊

2021तक राज्यसभा में एनडीए🤝 को मिलेगा पूर्ण बहुमत!✊


लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एनडीए अब राज्य सभा में भी बहुमत की ओर बढ़ रहा है। राज्यसभा में बहुमत के लिए कुल 124 सीटों की जरूरत होती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए 2021 में राज्यसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगा।


हालांकि इसमे महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में होने वाले विधानसभा के चुनाव अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में राज्यसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए उ तमाम फैसलों को लेने में सफल होगी जो वह पिछले कार्यकाल में बहूमत का आंकड़ा नहीं होने की वजह से लेने में असमर्थ थी।


राज्यसभा में एनडीए के पास 102 सांसद हैं, वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के पास 66 सांसद हैं। जबकि बाकी की सीटें अलग-अलग क्षेत्रीय दलों में बंटी हुई है, साथ ही इसमे मनोनीत सांसद भी शामिल हैं। अकेले भाजपा के पास कुल 73 राज्यसभा सांसद हैं। विपक्ष के पास कुल 101 सांसद हैं, जिसमे कांग्रेस के पास 50 सांसद हैं।


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सांसद हैं और वह 14 जून को रिटायर हो रहे हैं। वहीं तमिलनाडु की छह सीटों में एआएडीएमके के पास चार सीटें हैं, सीपीआई और डीएमके के पास एक-एक सीट हैं। एआईएडीएमके को एक सीट का नुकसान होगा जबकि डीएमको को दो सीटों पर फायदा होगा। राज्यसभा की सीटों में सबसे बड़ा बदलाव 2020 में देखने को मिलेगा, जबकि सदन में 72 नए सदस्य पहुंचेंगे। जिसमे से 15 ऐसे राज्यसभा सांसद होंगे जिन्हें कांग्रेस दोबारा वापस नहीं ला पाएगी।