लोकसभा चुनाव 2019: DGP का निर्देश राजनैतिक दल और प्रत्याशियों से उपहार न लें पुलिसकर्मी....

लोकसभा चुनाव 2019: DGP का निर्देश राजनैतिक दल और प्रत्याशियों से उपहार न लें पुलिसकर्मी....
*लोकसभा चुनाव* को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को लेकर एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मी किसी भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी से किसी भी प्रकार का उपहार न लें. किसी भी तरह से चुनाव प्रचार की प्रक्रिया में भाग न लें और न ही किसी दल या फिर प्रत्याशी के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट लिखें. सार्वजनिक स्थान पर किसी भी दल और प्रत्याशी के पक्ष में चर्चा न करें. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि वे संवेदनशील स्थानों की सूची तैयार करें. साथ ही लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का सख्ती के साथ पालन करवाएं.
👉लोकसभा चुनाव 2019 का नोटिफिकेशन जारी होते ही चुनाव आयोग की मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गई है. इसके तहत आज देशभर में एक बड़ा अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर उतारे जा रहे हैं. साथ ही सरकारी योजनाओं के होर्डिंग उतारने का काम चल रहा है. आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी चुनाव आयोग की हेल्पलाइन 1095 पर की जा सकती है. आयोग का दावा है कि 100 मिनट के भीतर एक्शन लिया जाएगा. जानिए आदर्श आचार संहिता के कारण किन चीज़ों पर रहेगी पाबंदी.
👉गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनाव आयोग के अध्यक्ष सुनील आरोड़ा ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. कुल सात चरणों में 11 अप्रैल से देश के सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. 18 अप्रैल को दूसरा, 23 अप्रैल को तीसरा, 29 अप्रैल को चौथा, 6 मई को पांचवां, 12 मई को छठां और 19 मई को सातवें चरण का चुनाव होगा. चुनाव के शंखनाद से साथ ही बीजेपी इस लड़ाई की तैयारी को लेकर रणनीति बनाने में जुट चुकी है. बीजेपी इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे के साथ और केंद्र के कामों को बताकर चुनाव लड़ेगी।