भगवा मय हुई अमेठी... *दरकता नजर आ रहा गांधी परिवार का सियासी किला

भगवा मय हुई अमेठी...
*दरकता नजर आ रहा गांधी परिवार का सियासी किला*
अमेठी 1 मार्च 2019
अमेठी जो कभी गांधी परिवार के लिए सुरक्षित कही जाती थी ...वह अमेठी जहा केवल कांग्रेस का तिरंगा दिखता था ...जहा कभी गांधी परिवार के अलावा कोई किसी का नाम जुबान पर लेने को तैयार नही था उसी अमेठी मे साढे चार साल के कडे संर्घष से केंद्रीय मंत्री स्मृति मंत्री ने अमेठी को भगवा मे बदल दिया हर तरफ भगवा ही दिख रहा है
गैर भाजपाई दल इस खबर का अपने अपने तरीके से बहुत अर्थ लगायेगे क्योकि सच्चाई बडी अच्छी उंहे लगती नही है ...तीन मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के दौरे पर आ रहे है हजारो करोड की सौगात अमेठी को देने वाले है सी एम योगी आदित्यनाथ ने इसका संकेत भी दे चूके है.....
मै अमेठी के गांवो के ओर चलता हू जहा से सांसद चुना जाता है वहा पर भगवा काफी सक्रिय दिख रहा है मोदी योगी और ईरानी वहा चर्चा मे है जो कांग्रेस के लिए शुभ नही कहा जा सकता है पाक पर सेना द्बारा बम गिराने को गांवो मे महिलाए मोदी से जोड कर बात करती देखी जा रही है
अमेठी के ग्रामीण गलियारे मे जो परिवर्तन दिख रहा उसके दो कारण नजर आते है एक तो चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी द्बारा साढे चार साल मे तीस बार अमेठी का दौरा करना यहा के विकास मे रूचि लेना दूसरी तरफ उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने भाजपा के इमानदार ,जूझारू,कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ मिले कर एक ठोस रणनीति के तहत भाजपा को गांव तक खडा करना अहम रहा है
संवाा