*प्रयागराज- यूपीपीएसी में 25 से 28 फरवरी तक होगा इंटरव्यू,*
*डेंटल सर्जन के 33 पदों पर होगी भर्ती*
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत डेंटल सर्जन के 33 पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं। इसके लिए आयोग ने सोमवार को इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया। इंटरव्यू 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों साक्षात्कार ज्ञाप आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इंटरव्यू 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को सुबह नौ बजे से होगा। अभ्यर्थियों को अपना साक्षात्कार ज्ञाप एवं अन्य संबंधित प्रपत्र आयोग की वेबसाइट डाउनलोड कर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना है।
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के वक्त कुछ प्रमाणपत्र/अभिलेख अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश डेंटल काउंसिल से बीडीएस (दंत शल्य चिकित्सा का स्नातक) की उपाधि का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, विज्ञापन की अंतिम तिथि सात दिसंबर 2016 तक इंटर्नशिप पूर्ण करने संबंधी प्रमाणपत्र, उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थी को पिता पक्ष का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण के दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप पर जारी किया गया प्रमाणपत्र शामिल है।
यूपीपीएसी में 25 से 28 फरवरी तक होगा इंटरव्यू,