वाराणसी से प्रयागराज के बीच शुरू होनी है एयरबोट सेवा,

वाराणसी से प्रयागराज के बीच शुरू होनी है एयरबोट सेवा,
*मुंबई की टीम ने किया सर्वे
प्रयागराज से वाराणसी के बीच एयरबोट सेवा की तैयारी तेज हो गई है। मुंबई की चयनित संस्था ने सर्वे कर लिया है। धार्मिक महत्व वाले इन दोनों नगर के बीच जल परिवहन सेवा शुरू होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है।
वाराणसी से प्रयागराज के बीच जल परिवहन की कवायद लंबे समय से की जा रही है। चूंकि गंगा नदी में कई जगहों पर पानी कम है। इसलिए एयरबोट चलाने का निर्णय लिया गया। यह बोट पानी कम होने पर कुछ ऊंचाई पर उड़ान भरने में भी सक्षम है।
कुंभ से पहले ही इसे शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 26 जनवरी को उद्घाटन की घोषणा की गई लेकिन अलग-अलग कारणों से दोनों ही दफे यह सेवा शुरू नहीं हो पाई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 28 फरवरी या मार्च के पहले सप्ताह में इस सेवा के शुरू होने की फिर घोषणा की है।