वाराणसी पुलिस के इस जाबाज़ अफसर ने बचाई दिव्यांग बच्ची की जान

वाराणसी पुलिस के इस जाबाज़ अफसर ने बचाई दिव्यांग बच्ची की जान


बनारस। शहर के लंका थानान्तर्गत सुन्दरपुर इलाके में स्थित रुद्रा टावर में आग लगते ही चारों तरफ हडकंप मच गया। इस बहुमंजिला इमारत में कई परिवार रहते हैं। आग की सूचना पर फ़ोर्स के साथ पहुंचे लंका एसो ने सबसे पहले पूरी इमारत खाली करवाई, उसके बाद किसी ने बताया कि एक दिव्यांग बच्ची जो घर में अकेली है चौथी मंजिल पर फसी हुई है तो उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए उस बच्ची को सकुशल बाहर निकाला।


एसएचओ लंका भारत भूषण तिवारी जी के इस कार्य की सभी कोई सरहाना कर रहा है। मौके पर पहुंचे कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव को जब यह बात पता चली तो उन्होंने उन्हें गले लगा लिया।
*मानवाधिकार मीडिया*