वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्रांसीसी पर्यटक की तबियत बिगड़ी, खुली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह फ्रांस का एक दल देहरादून जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था दल में शामिल एक युवती चक्कर खाकर अचानक जमीन पर गिर पड़ी।
युवती के जमीन पर गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गयी।
फ्रांसीसी पर्यटक के मित्र हेल्प-हेल्प की आवाज लगाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
एयरपोर्ट पर उस समय डॉक्टर और मेडिकल की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण एयरपोर्ट कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन लगाने लगे।
युवती को जमीन पर गिरकर तड़पते देख अपने रिश्तेदार को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे डॉक्टर राहुल सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी ने युवती के पास पहुंचकर उसका स्वास्थ परीक्षण किया।
तो पता चला की युवती का बीपी और पल्स तेजी से डाउन हो रहा था साथ ही उसका शुगर भी डाउन है। करीब आधे घण्टे तक युवती का मसाज किया व अपने से पास रखीं कुछ दवाइयां व चॉकलेट खिलाई।
उसके बाद युवती पूरी तरह से स्वस्थ होकर डॉक्टर का धन्यवाद कर देहरादून जाने के लिए निकल गई।