US का दो टूक: आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगार है पाकिस्‍तान, आतंकियों का समर्थन बंद करें

US का दो टूक: आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगार है पाकिस्‍तान, आतंकियों का समर्थन बंद करें



वाशिंगटन [ एजेंसी ]। कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आत्‍मघाती हमले के बाद व्‍हाइट हाउस ने इस्‍लामाबाद को सख्‍त चेतावनी दी है। अमेरिका ने दो टूक कहा है कि पाकिस्‍तान तत्‍काल आतंकवादियों के सभी तरह के सहयोग और समर्थन बंद करे। अमेरिका ने साफ कहा है कि पाकिस्‍तान आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगार है।
अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। शुक्रवार को इस हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वह पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि 'पाकिस्‍तान अपनी धरती पर सक्रिय सभी आतंकवादी समूहों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।' प्रेस सचिव ने सख्‍त लहजे में कहा कि पाकिस्‍तान आतंकी संगठनों को किसी तरह की मदद मुहैया न कराए।
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने की निंदा
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा कि शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पालाडिनो ने कहा कि आतंकवादियों के मामले में हम सभी देशों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करने और अपनी जिम्मेदारियों को बनाए रखने का आह्वान करते हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने कहा कि "हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की निंदा करने में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को इन जिहादियों और उनकी विचारधारा के खिलाफ खड़े होना चाहिए।
कांग्रेसियों और सीनेटरों ने सोशल मीडिया पर पाक के खिलाफ खोला मोर्चा
अमेरिका में 50 से अधिक कांग्रेसियों और सीनेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है। इन राजनीतिज्ञों का कहना है कि भारत को अातंकी संगठन जैश और उसको सरंक्षण देने वाले मुल्‍क के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए। डेमोक्रेटिक सीनेटर चक शूमर ने ट्वीट करके भारत को अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्‍होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका अपने दोस्‍त भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।
रिपब्लिकन सीनेटर जॉनी इसाकसन ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
उन्‍होंने आतंकवाद को परास्‍त करने के लिए भारत को अमेरिका सहयोग और समर्थन की प्रतिज्ञा को दोहराया है। रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि इस हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष और डेमोक्रेटिक सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा कि मेरा दिल कश्मीर आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ है।
बता दें कि गुरुवार को आतंकी संगठन जैश के आत्मघाती हमलावरों ने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की बस में विस्फोटकों से भरे वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए। इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में यह तीन दशकों में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक है।