त्रिपुरा में पीएम मोदी का चुनावी बाण, कहा- मुझे गाली देने का चल रहा है ‘ओलंपिक’

नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा के दौरे के तीसरे पड़ाव पर पीएम मोदी ने त्रिपुरा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।



नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्‍ट के तीन राज्‍यों अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा के दौरे के तीसरे पड़ाव पर पीएम मोदी ने त्रिपुरा में कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। त्रिपुरा के अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब ‘उनसे (बिना नाम लिए कांग्रेस की ओर इशारा) सवाल पूछा जाता है तो वो मोदी को गाली देते हैं, महामिलावट वाले सवालों का जवाब नहीं देते हैं, सिर्फ मुझे गाली देते हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि ‘महामिलावट के सभी साथी जान चुके हैं कि देश के युवा, देश के गरीब, देश के किसान को अपनी आकांक्षाएं मोदी में ही दिखती हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘महामिलावट के साथी, दलालों, बिचौलियों के सबसे बड़े संरक्षक रहे हैं। ये लोग सपना देख रहे हैं दिल्ली में एक मजबूर सरकार बन जाए। इनको मजबूत सरकार से दिक्कत हो रही है। लेकिन, मजबूत सरकार से ही देश आगे बढ़ सकता है