शहीदों के फेक फोटोज को लेकर सीआरपीएफ ने जारी की एडवाइजरी

👤शहीदों के फेक फोटोज📸 को लेकर सीआरपीएफ👮 ने जारी की एडवाइजरी📄*


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) ने रविवार को 'शहीदों के शरीर के अंगों की नकली तस्वीरों' को लेकर एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से ऐसी तस्वीरों या पोस्टों को प्रसारित नहीं करने का आग्रह किया गया। पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों की कुछ तस्वीरें वायरल की जा रही हैं।


सीआरपीएफ ने कहा, 'यह देखा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व घृणा फैलाने के लिए हमारे शहीदों के शरीर के अंगों की नकली तस्वीरों को प्रसारित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हम एकजुट होकर खड़े हैं। कृपया ऐसी फोटो या पोस्ट को प्रसारित/साझा/ लाइक न करें। ऐसी सामग्री की रिपोर्ट webpro@सीआरपीएफ .gov.in पर करें।