सौरभ चौधरी ने भारत को वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ दिलाया दूसरा स्वर्ण
सौरभ चौधरी ने भारत को वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ दिलाया दूसरा स्वर्ण

 

भारत की मेजबानी में नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिेंग रेंज में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग विश्वकप के दूसरे दिन भारत को युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह भारत का मौजूदा विश्वकप में दूसरा स्वर्ण पदक है।

 

इससे पहले शनिवार को अपूर्वी चंदेला ने स्वर्ण पदक पर नए विश्व रिकॉर्ड के साथ निशाना साधा था। इस पदक के साथ सौरभ ने भी 2020 टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया है। 16 वर्षीय सौरभ ने मुकाबले 245 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्पर्धा का रजत पदक सर्बिया के दामिर मिक के नाम रहा वहीं तीसरे स्थान पर चीनी निशानेबाज रहे।