सत्ता में नहीं रहने पर कश्मीरी नेताओं का झलकता है पाकिस्तान प्रेम-पीएमओ में मंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह

कश्मीरी नेताओं के पाकिस्तान प्रेम पर मंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह ने टिप्पणी की थी। अब उनके इस बयान पर एनसी लीडर फारुक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई है।



नई दिल्ली: पीएमओ में मंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता फारुक अब्दुल्ला भड़के हुए हैं। जीतेंद्र सिंह का कहना है कि कश्मीर के राजनेताओं की ये आदत सी बन चुकी है कि जब वो सरकार में रहते हैं तो उन्हें जम्मू-कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा नजर आता हैं। लेकिन जब वो विपक्ष का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें कश्मीर की पहचान सताने लगती है और उन्हें उम्मीद की किरण पाकिस्तान में दिखाई देती है।


डॉ जीतेंद्र सिंह आगे कहते हैं कि यह सिर्फ एक पार्टी यानि पीडीपी तक सीमित नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस भी इस तरह का रंग दिखा चुका है। जब फारुक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम थे तो वो इस बात की शिकायत करते थे कि केंद्र सरकार पाकिस्तान की जमीन से चलने वाले आतंकी कैंपों को निशाना क्यों नहीं बनाती है। हम सबको पता है कि वो अब क्या कह रहे हैं जब वो सत्ता में नहीं हैं।


   फारुक अब्दुल्ला ने जीतेंद्र सिंह के बयान पर निशाना साधा। वो कहते हैं कि आखिर जीतेंद्र सिंह को क्या मिला है, वो किस तरह के मंत्री हैं, आखिर उन्होंने क्या किया है। मंत्री पद की जिम्मेदारी और बात करना अलग बात है। उन्हें कुछ करके दिखाना चाहिए। आप मुझे बताएं कि आखिर उन्होंने कब कहा कि वो लोग भारतीय नहीं हैं।


फारुक अब्दुल्ला कहते हैं कि जीतेंद्र सिंब जैसे लोग पाकिस्तानी हैं वो वैसे नहीं जैसा कि बीजेपी के लोग समझते हैं। ऐसे लोग सत्ता में आए हैं जो सिर्फ और सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।