सड़क सुरक्षा: जीवन रक्षा’’
30वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक-04.02.2019 से10.02.20198                       ’

 

जौनपुर- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन/प्रषासन), यू0बी0 सिंह ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा के सप्ताह के चौथे दिन रोडवेज परिसर जौनपुर में वाहन चालकों हेतु सड़क सुरक्षा प्रषिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन चिकित्सक डॉ0 प्रदीप पाण्डेय के निर्देषन में उनके स्टाफ प्रषान्त कुमार, चन्द्र प्रकाष, योगराज एवं जय प्रकाष नेत्र परीक्षण अधिकारी, द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों एवं रोडवेज के बस चालकों सहित कुल 375 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें 25 वाहन चालकों को चष्मा लगाने की सलाह दी गयी। उक्त प्रषिक्षण षिविर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रषासन), यू0बी0 सिंह द्वारा षिविर में आये समस्त वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गयी।

   इस कार्यक्रम में ए0आर0एम0 रोडवेज केषरी नन्दन चौधरी सहित रोडवेज परिसर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।  उक्त के साथ-साथ जनपद के विभिन्न स्कूलों में ’’सड़क सुरक्षा: जीवन रक्षा’’ विषय पर जनपद स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता (अधिकतम 300 शब्द), भाषण प्रतियोगिता (अधिकतम 5 मिनट) एवं पेंटिग (स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रषासन) द्वारा जनपद के डालिम सनबिम स्कूल में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा बच्चों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रषिक्षण दिया गया। उक्त अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, प्रबन्धक व मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के प्राचार्य, प्रबन्धक भी मौजूद रहे।