रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन 28 फरवरी को लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। जानिए इसके फीचर्स एव कीमत ।

रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन 28 फरवरी को लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। जानिए इसके फीचर्स एव कीमत ।
फ्लिपकार्ट पर होगी रेडमी नोट 7 की सेल।


नई दिल्ली: शाओमी का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 इस महीने की 28 तारीख को भारत में लॉन्च हो रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में हुई लॉन्चिंग के बाद से ही टीज कर रही है। अब इस स्मार्टफोन को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने टीज किया है, जिसका मतलब है कि ये स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट के जरिए मिलेगा। फ्लिपकार्ट पेज ने स्मार्टफोन के कैमरा को हाइलाइट करते हुए इस फोन का टीजर जारी किया है।


इसके साथ ही ये भी कंफर्म हुआ है कि ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट रिफ्लेक्ट ग्लास डिजाइन के साथ आएगा। पेज पर गेमिंग और बैटरी फीचर को भी हाइलाइट किया गया है। रेडमी नोट 7 का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन से होगा, जो 27 फरवरी को लॉन्च हो रहा है। रेडमी नोट 7 का मुख्य फीचर 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।


कंपनी लगातार स्मार्टफोन के इस फीचर को लेकर ट्वीट आदि कर रही है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो 19.5:9 रेशियो के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले पर आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। ये फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस होगा।


पढ़ें: रियलमी ने जारी की तस्वीर, क्या ये Realme 3 की लॉन्चिंग का इशारा है
फोन में आपको एंड्रॉयड ओरियो आधारित एमआईयूआई 9 मिलेगा। ये स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से साथ आएगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी होगी, जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आएगी। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम होगी और 15 हजार रुपए के आसपास होगी।