नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की घोषणा होने में अब कुछ ही समय बांकि है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हार से सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को विस्तार देना शुरू कर दिया है। खबर है कि पार्टी आगामी चुनावों में अपने कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है और कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है। इन सबके बीच खबर है कि पार्टी अपने कई कद्दावर नेताओं को फिर से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है।
इस सूची में नए नाम हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, वह राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके बेटे अभिषेक सिंह करते हैं। सूत्रों ने कहा कि अभिषेक को किसी अन्य सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। रमन सिंह इससे पहले 1999 में राजनांदगांव से निर्वाचित हुए थे और दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री रहे थे।
वहीं ऐसी अटकलें हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान विदिशा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कर रही हैं। सुषमा स्वराज पहले ही अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी ने तीन अहम राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार के बाद वहां के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इन तीनों को ही पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि इस बात के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इनकी भूमिकाओं में बदलाव किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिवराज मध्यप्रदेश में 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं, वहीं रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं।