रजिस्ट्रेशन की दो तिहाई धनराशि होगी जब्त

 रजिस्ट्रेशन की दो तिहाई धनराशि होगी जब्त*


मछलीशहर। सरचार्ज माफी योजना के तहत सरचार्ज के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बकाया राशि नियत तिथि तक जमा नहीं करने पर रजिस्ट्रेशन राशि का दो तिहाई धन जब्त कर लिया जाएगा। उपभोक्ताओं की भीड़ को देखते हुए सरचार्ज माफी की तिथि बढाकर 25 मार्च कर दी गई है।


एसडीओ अमर सिंह पटेल ने बताया कि विद्युत बकाएदारों से बकाया राशि की वसूली के लिए शुरू की गई सरचार्ज समाधान योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण के अंतिम तीन दिनों 13, 14 एवं15 फरवरी में विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान 2768 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर लगभग एक करोड़ 40 हजार रुपये जमा किये हैं।सरचार्ज समाधान योजना के तहत पंजीकरण के लिए विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। नगर के पावर हाउस पर लगे कैंप में विद्युत उपखंड़ अधिकारी अमर सिंह पटेल की देखरेख में बिल की त्रुटियों को भी दूर किया गया।उन्होंने बताया कि सरचार्ज माफी का लाभ तभी मिलेगा, जब उपभोक्ता द्वारा31मार्च तक अपना बकाया बिल जमा कर दिया जाएगा,जो उपभोक्ता बिल की बकाया राशि जमा नहीं करेंगे। उनकी रजिस्ट्रेशन के समय जमा की गई धनराशि में से दो तिहाई राशि जब्त करने के बाद शेष पैसा बिजली के बिल में समायोजित कर दिया जाएगा।