प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का दिखाया गया सजीव प्रसारण
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का दिखाया गया सजीव प्रसारण*

 

किसान अन्नदाता है किसानों का विकास होने से देश का भी विकास होता है - राज्यमंत्री नगर विकास

      

जौनपुर- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रविवार को कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 12 किसानों को उक्त योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास गिरीश चन्द्र यादव ने किसानों को प्रतिकात्मक प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन कर 2990 किसानों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

 

मुख्य अतिथि ने कहा कि किसान अन्नदाता है किसानों का विकास होने से देश का भी विकास होता है। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, जब सरकार द्वारा किसानों को खेती करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए किसानों को 06 हजार रुपये सलाना तीन किस्तों में भेजा जा रहा है यह पैसा किसानों को खेती करने में मददगार साबित होगी।    

 

विशिष्ट अतिथि सांसद सदर के.पी. सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के बारे में सदैव कोई न कोई कार्यक्रम चलाकर उनकी दशा सुधारने का कार्य कर रही है, चाहे व फसली ऋण मोचन योजना हो या कृषि यंत्रों पर अनुदान सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो। इन योजनाओं से किसानों को काफी मदद मिल रही है जिसका लाभ लेकर किसान अच्छी फसलो का पैदावार कर रहे है। 

उप कृषि निदेशक जयप्रकाश ने ’’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो हेक्टर तक जोत करने वाले जिले के सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा। किसान अपना पंजीयन कराले और घोषण पत्र भरकर संबंधित लेखापाल को दे दे, जिससे उनको योजना का लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचार साहित्य का वितरण कराया गया तथा नगर कोतवाली चौराहे पर एल.ई.डी. वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।