प्रधान और कोटेदार की मदद से मृतक भी स्वर्ग से आकर उठा रहे है राशन

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)  । यह पढ़ने सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन हकीकत यही है कि बिकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत धौरहरा के ग्राम प्रधान दयाराम सरोज,ग्राम बिकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा एवं कोटेदार लाल जी जायसवाल की मिली भगत से लगभग 7 वर्ष पूर्व मौत हो जाने के बाद भी स्वर्ग से उतर कर मृतका देवकी पत्नी पांचू राम अन्त्योदय योजना का 35 किलो राशन प्रति माह उठाती रही । जिसका पर्दाफाश तब हुआ जब इसी गांव निवासी बिनय कुमार पाण्डेय ने जन सुनवाई पोर्टल पर प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को संबोधित करते हुए शिकायत दर्ज कराई ।जिसकी जांच में जांच अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने आरोप को सही करार देते हुए मृतका देवकी पत्नी पांचू राम के नाम जारी अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड का उन्मूलन कर  आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनका बचाव कर आख्या प्रस्तुत कर दिया ।


 


    इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले को लेकर बिनय कुमार पाण्डेय ने बीते 13 नवंबर 2018 को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी ।जिसकी जांच की जिम्मेदारी आपूर्ति निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर को मिली थी । लेकिन आपूर्ति निरीक्षक ने जांच शुरू करने की बजाय प्रकरण को ठंढे बस्ते में डाल दिया । जिसके चलते बिनय कुमार पाण्डेय ने जन सुनवाई पोर्टल पर प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को संबोधित शिकायत संख्या 60000190003306 पर दर्ज कराई ।


 


   बिनय ने बताया है कि ग्राम प्रधान दयाराम सरोज की माता स्व देवकी पत्नी पांचू राम के नाम पर बने अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड संख्या 219420257822  जो एक यूनिट का है पर प्रति माह 35 किलो राशन एवं मिटटी का तेल का बितरण किया गया है । जबकि देवकी की मौत लगभग 7 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है । जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई उक्त शिकायत की जांच की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय को सौंपते हुए जांच आख्या मांगी  । जिसकी जांच में प्रथम दृष्टया  जांच अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने आरोप कर्ता बिनय कुमार पाण्डेय के आरोपों को सही करार देते हुए बीते 16 फरवरी 2019 को जिला आपूर्ति अधिकारी को भेजी गई जांच रिपोर्ट में बताया है कि मृतका देवकी पत्नी पांचू राम के नाम जारी राशन कार्ड को निरस्त  कर दिया गया है ।


 


   अब सवाल यह उठता है कि देवकी की मौत लगभग 7 वर्ष पूर्व हो जाने के बाद भी उसके एक यूनिट के राशन कार्ड पर अब तक 35 किलो  राशन प्रति माह  कैसे उठता रहा , तथा कौन राशन उठता रहा । देवकी पत्नी पांचू  मौत हो जाने के बाद भी वह स्वर्ग से उतर कर अपने राशन कार्ड पर राशन उठाती रही अथवा उसके परिजन या कोटेदार लाल जी जायसवाल । पूरी तरह संदिग्ध बना है । जिसकी जांच भी जरूरी है । हद तो तब हो गई जब जांच अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने शिकायत कर्ता बिनय कुमार पाण्डेय की शिकायत को सही करार देते हुए मृतका का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा तो दिया लेकिन बिगत लगभग 7 वर्ष से प्रति माह 35 किलो राशन उठाने वाले के बिरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की ।


    जिसके कारण प्रति वर्ष चार कुंतल बीस किलो राशन का घोटाला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई । इस तरह देखा जाए तो बिगत सात वर्षों में कुल लगभग 29 कुंतल 40 किलो राशन एवं मिटटी का तेल ग्राम प्रधान दयाराम सरोज ग्राम बिकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा एवं कोटेदार लाल जी जायसवाल की तिकड़ी द्वारा डकार लिया गया ।



  1.    जिसकी जांच के लिए बिनय कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है । इस बाबत पूछे जाने पर आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतका देवकी पत्नी पांचू का नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिया गया है तथा देवकी की मौत के बाद उठायै गये खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल की  रिकवरी के लिए सम्बन्धितो को नोटिस जारी की जा रही है