NRI लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन वोट नहीं दे सकते: चुनाव आयोग ने किया साफ

NRI लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन वोट नहीं दे सकते: चुनाव आयोग ने किया साफ
नयी दिल्ली,22 फरवरी। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनआरआई मतदाताओं को अपना वोट ऑनलाइन देने का अधिकार नहीं दिया गया है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता एक खबर पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आगामी चुनाव में एनआरआई मतदाता ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने की जरूरत होगी। इस तरह का संशोधन नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के आकलन के मुताबिक करीब 3.10 करोड़ एनआरआई दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे हैं।