ना'पाक' हमले पर बोले पूर्व सैनिक, 'हम भी बॉर्डर पर लड़ने को तैयार, बदला लेने का आदेश दे सरकार'

ना'पाक' हमले पर बोले पूर्व सैनिक, 'हम भी बॉर्डर पर लड़ने को तैयार, बदला लेने का आदेश दे सरकार


अंबाला: पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. लोग सड़कों पर आकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस हमले का बदला लिया जाए.


इस हमले के बाद सभी देशवासियों के दिल में पाकिस्तान के लिए नफरत भर गई है और सभी मांग कर रहे हैं कि इस हमले का जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए.


देश के जवानों पर हुए आतंकी हमले पर आम लोगों ने अपने दुख को जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देना चाहिए ताकि वह इस तरह की हरकतें करने की ना सोच सके. लोगों ने कहा कि सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से इसका हल नहीं निकलेगा.


वहीं पूर्व सैनिकों का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक से ये सुधरने वाले नहीं है. इनको बड़ा जवाब देना होगा. हम पूर्व सैनिक भी तैयार हैं अगर सरकार युद्ध का आदेश दे तो. हम पूर्व सैनिक भी बॉर्डर पर जाकर लड़ने को तैयार हैं.