गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके महेश आनंद की मौत हो गई थी। अब महेश के कुछ फेसबुक पोस्ट सामने आए हैं। इन पोस्ट में वह अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं...
मुंबई,प्रांजल सिंह . 90 के दशक में शहनशाह, कुली नंबर वन और विश्वात्मा जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके महेश आनंद की लाश उनके वर्सोवा स्थित अपार्टमेंट से मिली थी। हालांकि, अभी भी एक्टर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच महेश के पुराने फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन फेसबुक पोस्ट से पता लग रहा है कि काफी लंबे समय से अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे थे।
महेश आनंद ने साल 1989 में मिस इंडिया एरिका डीसूजा से शादी की थी। इस शादी से दोनों का बेटा त्रिशूल आनंद हैं। महेश ने अपने फेसबुक अकाउंट महेशी आनंद से साल 2017 में कई पोस्ट किए थे। 5 मार्च 2017 को लिखे एक पोस्ट में महेश ने लिखा था- मेरे बेटे त्रिशूल। भगवान तुम्हें खुश रखें। मेरे मरने से पहले मुझे एक बार गले लगा लो। जिंदगी भर तुम्हें प्यार।
महेश ने 10 अप्रैल 2017 को अक्षय कुमार की फिल्म जानवर का गाना शेयर किया था। इसके साथ महेश ने लिखा था- इस गाने को देखकर मैं दिन रात रोता हूं। त्रिशूल मेरे बेटे मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारा असली पापा हूं। मैं जानता हूं कि उन्होंने तुम्हारा नाम बदलकर एंथोनी बोहरा कर दिया है। प्लीज मेरे मरने से पहले मुझे गले लगा लो।
महेश से नहीं मिलने देती थी मां
वेबसाइट Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक एरिका ने महेश से तलाक के बाद दोबारा शादी कर ली थी। ऐसे में त्रिशूल आनंद का नाम एंथोनी बोहरा हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक महेश की पूर्व पत्नी एरिका और उनके पति त्रिशूल को महेश से नहीं मलने नहीं देते थे।
महेश के फेसबुक फ्रेंड शिवा ने बताया कि- महेश ने मुझसे कहा था कि वह त्रिशूल से न मिलने के कारण बेहद हताश थे। आपको बता दें कि महेश की पहली शादी बरखा रॉय से हुई थी। दूसरी शादी एरिका, तीसरी शादी मधु मल्होत्रा, चौथी शादी ऊषा बचानी और पांचवीं शादी रशियन लेडी लाना से की थी।