लोक अदालत का हुआ आयोजन सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया गया
लोक अदालत का हुआ आयोजन सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया गया*

 

जौनपुर- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना के अनुरूप जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर ओम प्रकाश त्रिपाठी, के आदेशानुसार जनपद न्यायालय जौनपुर में लम्बित शमनीय आपराधिक (परिवाद एवं स्टेट) वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराये जाने हेतु प्रति माह अलग-अलग थाना क्षेत्र की विशेष लोक अदालत” लगाये जाने के निर्देश के अनुक्रम में माह जनवरी-2019 में जफराबाद थाना क्षेत्र में आयोजित की गयी थी। माह फरवरी-2019 में लाइनबाजार थाना क्षेत्र के वादों के निस्तारण हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण की देख-रेख में 24 फरवरी 2019 को जिला न्यायालय परिसर जौनपुर के सभागार में समय 10.30 बजे से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।  

 

इस अवसर पर लाइनबाजार थाना क्षेत्र से सम्बन्धित न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सुश्री सुषमा एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम फिरतू राम द्वारा सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया गया। इस विशेष लोक अदालत में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के 05 एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के 60 वादों सहित कुल 65 वाद लगाये गये। जिनमें से 03 वादों का सुलह समझोते के आधार पर निस्तारण कराया गया। 

 

इस अवसर पर 20-25 वादों में पक्षकार उपस्थित आये, उन्हें काफी समझाया बुझाया गया, अगली तिथियों पर न्यायालय में सुलह हेतु सहमति व्यक्त की गयी, माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त वादकारियों से अपील की जाती है कि वे अपने-अपने शमनीय अपराध यथा 323,504 भा0द0सं0 व अन्य प्रकार के सुलह समझौता योग्य वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित न्यायालय अथवा कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर 09 मार्च 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराते हुए लाभ उठायें।