कुंभ ने दिखाई भारत की ऑर्गेनाइजिंग कैपेसिट- पीएम मोदी

🏞कुंभ ने दिखाई भारत की ऑर्गेनाइजिंग कैपेसिटी👊- पीएम मोदी 📹-*


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कुंभ देखने आए 187 देशों से आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी कागज, चिट्ठी-पत्री के बिना हजारों लोग यहां पहुंचते हैं तो यह एक अद्भुत है। आप जिस कुंभ को देखकर प्रभावित हुए हैं वह तो केवल अर्द्ध कुंभ है। जब इसकी इतनी ताकत है तो पूर्ण कुंभ कैसा होता होगा, इसका आप अनुमान लगा सकते हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि भारत ट्यूरिज्म का एक डेस्टिनेशन इसलिए बनने जा रहा है क्योंकि विश्व एक शांति की तलाश में है। मुझे विश्वास है कि आप जब अपने देश लौटोगे तो लोग आपसे पूछेंगे कि एक नदी में डुबकी लगाने के लिए इतना खर्च करके चले गए। आप वहां का दृश्य देखकर पता चलेगा कि भारत की ऑर्गेनाइजिंग कैपेसिटी का आपको पता चला होगा। यहां यूरोप का एक देश इक्कठा होता है। इसके बावजूद एक व्यवस्था इस सबको मैनेज कर रहा है।


पीएम मोदी ने कहा कि अाने वाले दिनों में हमारे यहां लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जैसे कुंभ का मेला एक आकर्षण का केन्द्र हैं। वैसे ही लोकसभा चुनाव भी दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव होता है। ऐसे में विश्व का हर देश भारत का इलेक्शन ट्यूरिज्म भी देखे। वो देखें कि भारत के लोगों की रगो में डेमोक्रेशी है। विश्व के लिए भारत में चुनाव एक अजूबा है।