किसान सम्मान निधि स्कीम: देश के 12 करोड़ किसानों को 25,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे पीएम मोदी

किसान🌾 सम्मान निधि स्कीम: देश के 12 करोड़ किसानों👥 को 25,000 करोड़ रुपये 💶जारी करेंगे पीएम मोदी


आम चुनाव से पहले 'किसान सम्मान निधि स्कीम' को गेमचेंजर के तौर पर देख रही मोदी सरकार रविवार को इसकी पहली किस्त जारी करेगी। गोरखपुर में राष्ट्रीय किसान सम्मेलन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी एक क्लिक में देश के 12 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 25,000 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करेंगे।


इस साल के बजट में घोषित यह स्कीम किसानों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद करने वाली अब तक की सबसे अहम योजना है। इस स्कीम पर 75,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6,000 करोड़ रुपये तीन किस्तों में दिए जाने हैं। इसकी पहली किस्त पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जारी करेंगे। यह राशि छोटे एवं सीमांत किसानों को दी जा रही है।


हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद और किसान मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्कीम को लॉन्च करने के लिए ग्राउंड वर्क पूरा हो चुका है। यूपी बीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष राजा वर्मा ने कहा, 'किसानों के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है, जो देश के विकास के लिए रीढ़ हैं।


यहां पढ़ें पूरी खबर-http://v.duta.us/F4fRYQAA


*दूत पर PM Modi News:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये +18722512511*


पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍