&K के सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं बाधित

J&K के सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं बाधित
श्रीनगर,22 फरवरी । जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आतंकवादियों ने तलाश अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।
गोलीबारी के बीच 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही साथ मौजूदा हालातों को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गई है।