कश्मीरः भारतीय सेना के जज़्बे के कारण बची गर्भवती की जान, दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म
भारी बर्फबारी के बीच समय रहते मिली सेना की मदद से एक गर्भवती महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है.
कश्मीर के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फ के कारण वहां के कुछ इलाके बाकी देश से कट चुके हैं. आने वाले वक्त में और बर्फबारी होने की भी सूचना है. ऐसे में वहां का जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है. लगातार बर्फीले तूफानों और बर्फ गिरने से वहां की सड़कें पूरी तरह से जाम हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 5 पुलिसकर्मियों समेत लगभग 12 से 15 लोग बर्फबारी में मारे जा चुके हैं. ऐसे में भारतीय सेना के जज्बे को दिखाती एक ख़बर सामने आई है.
भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है. यह सही समय पर सेना की मदद मिलने के चलते ही संभव हो पाया है. जवानों ने समय रहते महिला को उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
अधिकारियों ने बताया कि बीती आठ फरवरी को बांदीपोरा में थलसेना की पनार शिविर के कंपनी कमांडर को एक ग्रामीण ने फोन किया. उसने सेना से अपनी गर्भवती पत्नी गुलशाना बेगम को अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार सेना के अधिकारी ने बताया कि 'मौसम काफी खराब था और लगातार बर्फबारी भी हो रही थी. साथ ही तापमान भी माइनस 7 डिग्री तक पहुंच गया था. सड़क पर बर्फ की मोटी परत बिछी होने के कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद थी. ऐसे में उस गर्भवती महिला को मदद की सख्त जरुरत थी.