झांसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- यह तय है पुलवामा के साजिशकर्ताओं को उनके कृत्य की सजा मिलेगी

झांसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- यह तय है पुलवामा के साजिशकर्ताओं को उनके कृत्य की सजा मिलेगी



   झांसी की धरती से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। बुंदेलखंड को आज डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग कॉरिडोर तथा पेयजल के लिए 13339 करोड़ की सौगात देने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकियों को चेताया।


प्रधानमंत्री ने भोजला मंडी गरौठा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके चेहरे पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना कृत्य का भाव झलक रहा था। उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान को मंच से सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके कायराना कृत्य का हमने ब्याज सहित जवाब दिया था, अब एक बार फिर देंगे। इस बार उनको बड़ा खामियाजा भुगतना होगा।


उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कटोरा लेकर घूम रहा है, लेकिन दुनिया में उसे आसानी से मदद भी नहीं मिल पा रही है। उसकी शह पर आतंकवादी गुटों और उनके आकाओं ने जौ हैवानियत दिखाई है, उसकी कीमत उन्हें जरूर चुकानी पड़ेगी। हमने इस मामले में सभी तरह के फैसले करने के लिए सुरक्षाबलों को इजाजत दे दी है। पाकिस्तान तो बदहाली के इस दौर में वो भारत पर इस तरह के हमले करके पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, हमें भी बदहाल करना चाहता है।


 


उसके इस मंसूबे का देश के 130 करोड़ लोग, मिलकर जवाब देंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे। आज हमारा देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है। आप सभी की भावनाओं को मैं भली-भांति समझ पा रहा हूं। हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इस हमले के जो गुनहगार हैं, उन्हें इसकी सजा अवश्य मिलेगी। देश में कोई ऐसा नहीं है जिसे हमारी सेना के शौर्य और शक्ति पर भरोसा ना हो।


 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अब तो देश के जवानों को खुली छूट दे दी है। अर्धसैनिक बल से कहा गया है कि वह लोग कार्रवाई का समय, जगह और तरीका खुद तय करें। आतंकियों ने एक बार फिर बहुत बड़ी गलती कर दी है। हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश भूल रहा है कि यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आक्रोश है और लोगों का खून खौल रहा है। आतंकी सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले अंजाम देने वालों को सजा जरूर मिलेगी। इस वक्त देश में कुछ कर गुजरने की भावना है। सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे गई है। आतंकी सगंठनों और उनके सरपरस्तों को हम बताना चाहते हैं कि वह बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी।


प्रधानमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश इस समय आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। वह विश्व में इतना अलग थलग पड़ गया है कि बड़े बड़े देश उससे दूरी बनाने लगे हैं। उसके लिए अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना महंगा पड रहा है। कटोरा लेकर मदद के लिए घूम रहा है लेकिन दुनिया में उसे मदद नहीं मिल रही है। पुलवामा जैसी तबाही मचाकर वह सोचता है कि भारत भी बदहाल हो जाएगा तो पाकिस्तान में बैठे लोग यह भली भांति समझ लें कि आपने जो रास्ता अपनाया है उसमे अपनी बर्बादी देखी है। हमने जो रास्ता अपनाया है उससे हमारी उन्नति दुनिया देख रही है।


मोदी ने कहा कि देशवासी इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। आज विश्व के सभी बड़े देश हमारे साथ खड़े हैं। वह भारत की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं। हमारे पास जो संदेश आ रहे हैं उससे लगता है कि वे भी उतने ही गुस्से में हैं। पूरी विश्व की बिरादरी आतंकवाद को खत्म करने के पक्ष में है। वीरों की यह धरती जानती है कि दुश्मन चाहे कितनी भी साजिश करे लेकिन अपनी रक्षा करना जानती है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देश में विकास पर फोकस करना चाहते हैं। इसी क्रम में झांसी में बड़ी परियोजना का खाका तैयार किया गया है। जिससे काफी बड़ी आबादी प्रभावित हो। हम बुंदेलखंड में पीने के पानी की कमी को पूरा करने का संकल्प लेकर आए है। यहां पर पाइप्ड वॉटर सप्लाई से बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।


प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड के हर जिले यानि झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट के करीब-करीब हर गांव को पीने का पानी मिलना और आसान हो जाएगा। आप सभी लोगों को पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता रहा है, इसका मुझे ऐहसास है। आपको पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, आज नौ हजार करोड़ की पाइप-लाइन का शिलान्यास आज किया गया है।


पीएम मोदी ने कहा कि जब बड़े उद्योग लगते हैं तब उनके आसपास छोटे उद्योगों का भी विकास होता है, एक पूरा वातावरण तैयार होता है। झांसी और आसपास के क्षेत्रों में जो छोटे उद्योग हैं उनको इस कॉरिडोर से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। इस कॉरिडोर से यहां के लाखों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा के साथ विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरु हो चुका है। यहां का डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराने वाला है। मुझे बताया गया है कि लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपए के समझौते हो भी चुके हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ही बुंदलेखंड के विकास की बड़ी योजना बनी है। बुंदेलखंड में 4500 गांव हैं, लेकिन 1800 गांवों में आजादी के बाद पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब इन पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर डिफेंस कॉरिडोर से इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा साथ ही देश सुरक्षा के मामले में और भी ज्यादा सबल बनेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर की नींव प्रधानमंत्री मोदी ने रखी है।


केंद्रीय जल संसाधन मंत्री तथा झांसी की सांसद उमा भारती ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती अपने शौर्य, प्रतिभा के लिए चर्चित रही लेकिन यह धरती अभाव, परेशानी और गरीबी के लिए भी जानी जाती रही है। पिछली सरकारों ने यहां की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। अब 40 हजार करोड़ की विकास योजनाएं बुंदेलखंड को दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड को रेल, सड़क, पेयजल व रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है।


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह हेलिकॉप्टर से झांसी पहुंचे।


इन परियोजनाओं का पीएम ने किया शिलान्यास


रेल कोच कारखाना : इस योजना पर 454 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह कारखाना रेलवे परिसर में 135 एकड़ जमीन पर स्थापित होगा। परियोजना झांसी और आसपास के लोगों को रोजगार का बड़ा माध्यम बनेगी, क्योंकि रेल डिब्बों के स्क्रैप से कई लोगों को रोजगार मिलेगा।



इस योजना पर 4329.54 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परियोजना के अंतर्गत 42 बड़े पुल और 456 छोटे पुल शामिल हैं। दोहरी रेल लाइन बन जाने से झांसी-खजुराहो के बीच महोबा और झांसी-कानपुर के बीच खैरार पर इंजन रिर्वस नहीं करना पड़ेगा।


झांसी महानगर पेयजल पुनर्गठन योजना


इस योजना पर 600.43 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अमृत योजना के अंतर्गत 60 वार्डों की पेयजल व्यवस्था को 29 जोन में विभिक्त किया गया है। माताटीला बांध से कच्चे पानी को बबीना में शुद्ध कर करीब छह लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा।


बुंदेलखंड पाइप पेयजल योजना


इस योजना पर 9021.89 करोड़ रुपए खर्च होंगे। योजना के अंतर्गत यमुना, बेतवा, केन, मंदाकिनी, जामनी और धसान नदी के पानी को गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इससे बुंदेलखंड के सातों जिलों के 2429 गांवों के 44 लाख आबादी को फायदा मिलेगा।


बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर


इस योजना कीअनुमानित लागत अभी तय नहीं है। 3025.348 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दस गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए 430.31 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। इसमें झांसी जिला के लिए 328 करोड़ रुपए शामिल हैं।


वीर भूमि भाजपा के लिए रही अनुकूल


सूखे बुंदेलखंड के लिए पेयजल योजना की अहमियत का अंदाजा स्वत: लगाया जा सकता है। बुंदेलखंड की वीर भूमि झांसी भाजपा के लिए 2014 और 2017 में अनुकूल रही। पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी ने झांसी में उमा भारती की सभा में विकास के सपने दिखाए थे। उनकी अपील कारगर हुई और बुंदेलखंड की झांसी, हमीरपुर, जालौन और बांदा चारों लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में आईं। बतौर पीएम बुंदेलखंड के महोबा समेत कई हिस्सों में मोदी आए और यहां की उम्मीदों को हवा दी। भरोसा कायम हुआ और बुंदेलखंड ने विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की झोली भरने में कंजूसी नहीं की।